Check UP Board 10th & 12th Result

9 Comments


UP Board 10th 12th Result 2021 Live Updates : यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट आज जारी होगा। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ( UPMSP ) आज दोपहर 3:30 बजे हाईस्कूल (10वीं) और इंटर (12वीं) कक्षा का परिणाम ( UP Board High school Inter Result 2021 ) जारी करेगा। नतीजों की घोषणा के बाद स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in और upmsp.edu.in के अलावा livehindustan.com पर भी चेक कर सकेंगे। कोरोना संक्रमण के कारण यूपी बोर्ड बिना परीक्षा के पहली बार रिजल्ट निकाल रहा है। इस साल राज्य में कक्षा 10वीं, 12 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए 56,03,813 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 29,94,312 कक्षा 12वीं के छात्र हैं और 26,09,501 कक्षा 10वीं के छात्र हैं।

यूपी बोर्ड हाईस्कूल रिजल्ट 2021 – 10th Result Direct Link ( साढ़े 3 बजे रोल डालकर चेक कर सकेंगे रिजल्ट)

यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट 2021 – 12th Result Direct Link ( साढ़े 3 बजे रोल डालकर चेक कर सकेंगे रिजल्ट)

यूपी बोर्ड रिजल्ट जारी होते ही SMS पाने के लिए यहां कराएं रजिस्ट्रेशन 

UP Board 10th 12th Result 2021 Live Updates : यहां पढ़ें रिजल्ट का लाइव अपडेट

10:32 AM : 12वीं का परिणाम तैयार करने के लिए छात्रों के कक्षा 10वीं, कक्षा 11वीं और कक्षा 12वीं के आंतरिक अंकों को आधार बनाया है। कक्षा 10वीं के अंकों का 50 फीसद, जबकि कक्षा 11वीं और कक्षा 12वीं के आंतरिक अंकों का क्रमशः 40 और 10 फीसद वेटेज लिया गया है।

 

10:30 AM : कक्षा 9वीं की वार्षिक परीक्षा और कक्षा 10वीं की आंतरिक परीक्षा में छात्रों द्वारा प्राप्त अंकों के आधार पर कक्षा 10वीं का अंतिम परिणाम तैयार किया गया है। 

10:14 AM : परीक्षा पास करने के लिए कम से कम 35 अंक जरूरी

कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के छात्रों को यूपी बोर्ड परीक्षा पास करने के लिए कम से कम 35 फीसदी अंक प्राप्त करने की आवश्यकता है। 

09:40 AM :  फिर से परीक्षा देनी है तो अपने स्कूल के जरिए कर सकेंगे आवेदन

बोर्ड परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट छात्रों के लिए माध्यमिक बोर्ड की ओर से वैकल्पिक व्यवस्था की भी दी गई है। ये परीक्षार्थी परिणाम घोषित होने के बाद संबंधित विद्यालय के माध्यम से आवेदन करेंगे। हालात सामान्य पर इनकी परीक्षा कराई जाएगी।

09:14 AM : नहीं मिलेगा स्क्रूटिनी का विकल्प

इस बार रिजल्ट मूल्यांकन नीति से जारी किया जा रहा है। ऐसे में परीक्षार्थियों को स्क्रूटनी का विकल्प इस बार नहीं मिलेगा। 

08:36 AM : जानें पिछले कैसा रहा था यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट
पिछले वर्ष (2020) यूपी बोर्ड 10वीं में 83.31 फीसदी और 12वीं में 74.63 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे। हाईस्कूल (10वीं) में बड़ौत-बागपत की रिया जैन ने 96.67 फीसदी मार्क्स के साथ टॉप किया था। जबकि इंटरमीडिएट (12वीं) में बड़ौत-बागपत के अनुराग मलिक ने 97% मार्क्स के साथ टॉप किया था। 10वीं और 12वीं के टॉपर एक ही स्कूल (श्री राम एस एम इंटर कॉलेज, बड़ौत) से थे। 10वीं में लड़कों का पास प्रतिशत 79.88 रहा जबकि लड़कियों का पास प्रतिशत 87.29 रहा था। 12वीं में लड़कों का पास प्रतिशत 63.88 रहा जबकि लड़कियों का पास प्रतिशत 81.96 रहा था। इंटर में सबसे अच्छा रिजल्ट महोबा (89.24 फीसदी) का रहा था और सबसे खराब रिजल्ट अलीगढ़ (56.39) का रहा था। हाईस्कूल के जिलेवार प्रदर्शन की लिस्ट में सबसे ऊपर अमरोहा (93.01 फीसदी) रहा था और सबसे आखिर में चंदौली (73.45 फीसदी) रहा था।

08:06 AM : कोरोना संक्रमण के कारण यूपी बोर्ड बिना परीक्षा के पहली बार रिजल्ट निकाल रहा है। इंटरमीडिएट का रिजल्ट निर्धारित करने के लिए हाईस्कूल के 50 फीसदी अंक, कक्षा 11 की वार्षिक/अद्धवार्षिक परीक्षा के 40 फीसदी अंक व कक्षा 12 के प्री-बोर्ड के 10% अंक शामिल किए जाएंगे। वहीं हाईस्कूल के रिजल्ट के लिए  कक्षा-9 की लिखित परीक्षा के 50 प्रतिशत अंक, कक्षा 10 के प्री बोर्ड के 50 फीसदी अंक समेत स्कूल स्तर पर हुई आंतरिक परीक्षा के 30 फीसदी अंक शामिल किए जाएंगे। हर विषय के अंक इसी फार्मूले से निकाल कर रिजल्ट तैयार किया जाएगा। 

07:40 AM : पंजीकृत परीक्षार्थी यदि अपने अंकों में सुधार चाहेंगे तो वे बिना परीक्षा शुल्क के अगली परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। जिन विषयों में प्रयोगात्मक परीक्षाएं भी होती हैं और कुछ में आंतरिक मूल्यांकन, इसके लिए स्केलिंग की व्यवस्था लागू की गई है।

07:10 AM : यूपी बोर्ड 2021 का हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का रिजल्ट वैसे तो दोपहर साढ़े तीन बजे जारी हो जाएगा। लेकिन 4 बजे के बाद परीक्षार्थी वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देख सकेंगे।

06:48 AM : परीक्षाएं न होने के कारण बहुत से छात्रों के पास रोल नंबर नहीं है। रिजल्ट चेक करने के लिए रोल नंबर की जरूरत होगी। हाईस्कूल के स्टूडेंट्स जिनके पास रोल नंबर नहीं, वह या तो upmsp.edu.in पर जाकर उन्हें डाउनलोड कर सकते हैं या फिर अपने स्कूल से हासिल कर सकते हैं। और जिन इंटर के स्टूडेंट्स के पास रोल नंबर नहीं है, वह अपने स्कूल से संपर्क कर सकते हैं।

06:25 AM – मोबाइल पर इस तरह पाएं रिजल्ट का अलर्ट और फौरन चेक करें अपना रिजल्ट
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in और upmsp.edu.in के अलावा livehindustan.com पर भी चेक कर सकेंगे। 

06:10 AM : जानें कैसे तैयार किया गया है रिजल्ट

यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट का फॉर्मूला- हाईस्कूल के 50%, कक्षा 11 के वार्षिक/ अर्धवार्षिक परीक्षा के 40% और कक्षा 12 के प्री-बोर्ड रिजल्ट के 10 % अंक जोड़कर रिजल्ट तैयार किया जाएगा। यूपी बोर्ड इंटर के लगभग 26 लाख विद्यार्थियों का भविष्य इससे तय होगा।

यूपी बोर्ड हाईस्कूल रिजल्ट का फॉर्मूला : हाईस्कूल में कक्षा 9 के 50% और कक्षा 10 प्री-बोर्ड के 50% अंक जोड़कर 10वीं कर  रिजल्ट निर्धारित किया जाएगा। इस फॉर्मूले से हाईस्कूल के करीब 30 लाख छात्रों का परीक्षाफल निर्धारित होगा।

05:45 AM : किसी परीक्षार्थी को लिखित परीक्षा में न्यूनतम पासिंग मार्क नहीं मिल पाए हैं लेकिन आंतरिक मूल्यांकन या प्रैक्टिकल में पास है तो उसे बिना किसी अंक के प्रमोट कर दिया जाएगा।

05:25 AM : न मेरिट, न टॉपर
इस साल आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर 10वीं, 12वीं का रिजल्ट तैयार किया जा रहा है इसलिए रिजल्ट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्रों की मेरिट नहीं जारी की जाएगी।

05:15 AM : छात्रवृत्ति और दूसरे लाभ भी नहीं।
इस बार मेरिट सूची जारी नहीं होगी। इसके चलते पूरे प्रदेश में टॉप करने वाले मेधावी एवं दिव्यांग छात्र-छात्राएं हर साल मिलने वाली छात्रवृत्ति और दूसरे लाभ से वंचित रह जाएंगे। बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस (बिट्स पिलानी) हर साल इंटरमीडिएट में गणित व जीव विज्ञान वर्ग में पूरे प्रदेश में टॉप करने वाले मेधावियों को सीधे प्रवेश देता था। टॉप करने वाले एक से अधिक मेधावी होने पर उन सभी को दाखिला मिलता था। लेकिन इस साल मेधावियों को ये मौका नहीं मिलेगा।
2021 की मेरिट सूची नहीं बनने से इस बार 10वीं-12वीं के टॉपर के नाम सड़क भी नहीं बनेगी। पिछले चार साल से प्रदेश सरकार टॉप टेन में स्थान बनाने वाले मेधावियों के नाम पर उनके गांव तक सड़क बनवा रही थी।

05:05 AM : असंतुष्ट छात्रों को मिलेगा परीक्षा देने का मौका
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के कारण इस वर्ष 10वीं 12वीं बोर्ड की परीक्षा नहीं आयोजित हो पाई। वहीं परीक्षार्थियों को स्क्रूटनी का विकल्प भी इस बार नहीं मिलेगा। बोर्ड परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट छात्रों के लिए माध्यमिक बोर्ड की ओर से वैकल्पिक व्यवस्था की भी दी गई है। ये परीक्षार्थी परिणाम घोषित होने के बाद संबंधित विद्यालय के माध्यम से आवेदन करेंगे। हालात सामान्य पर इनकी परीक्षा कराई जाएगी।

05:00 AM : यूपी बोर्ड 2021 का हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का रिजल्ट आज दोपहर साढ़े तीन बजे तक जारी होगा। बोर्ड ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं। संभावना है कि चार बजे के बाद परीक्षार्थी वेबसाइट पर अपना रिजल्ट देख सकेंगे। इस बार यूपी बोर्ड में 56 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी बैठे हैं।  

9 thoughts on “Check UP Board 10th & 12th Result”

Leave a Reply