Board Exam 2023-24 : देश भर में मार्च में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा (Board Exams) शुरू हो रही हैं. इन परीक्षाओं में बहुत से विद्यार्थी टॉप करने की ख्वाहिश रखते हैं. इसके साथ ही बहुत से विद्यार्थी अधिक से अधिक अंक लाना चाहते हैं, जिससे कि उन्हें किसी अच्छे स्कूल या कॉलेज (School or College) में आसानी से एडमिशन मिल जाए |
Table of Contents
Toggle- अगर आप बोर्ड की कक्षा में है तो आप निम्न बातो का विशेष ध्यान रखें
- लिखाई और साफ सफाई पर दे और घबराए नही
- अपने खुदा या भगवान की पूजा या नमाज अदा करके एग्जाम में जाये और समय का रखे विशेष ध्यान
- iPhone Latest update and Models detials
- महत्वपूर्ण सवालों को पहले हल करें और उत्तर को ज्यादा शब्दों में न लिखें
- विकल्प वाले सवालों का सोच समझकर चयन करें और सभी प्रश्नों को हल जरूर करें
- Earn Online with Blogs Learn free of cost
- उत्तर पुस्तिका को सजाने में वक्त बर्बाद न करें, सवालों के जवाब प्वाइंट्स बनाकर लिखें और शांत मन रखें
- Some important faq
अगर आप भी बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंक लाना चाहते हैं तो हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं, जिनकी सहायता से आप सवालों के फरफेक्ट आंसर दे कर परीक्षा में टॉप कर सकते हैं. आइए जानते हैं इन खास टिप्स के बारे में एक एक करके जानकारी हासिल करते है :
अगर आप बोर्ड की कक्षा में है तो आप निम्न बातो का विशेष ध्यान रखें
जी हाँ अगर आप कक्षा 10 व 12 में है तो आप निम्न बातो का विशेष ध्यान रखे क्योंकि इनके बिना आप परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त नही कर सकते है –
- लिखाई और साफ सफाई पर दे विशेष ध्यान
- घबराए नही मन को सम्भालकर रखे
- अपने खुदा या भगवान की अराधना या पूजा या नमाज ऐडा करके एग्जाम में जाये
- समय का रखे विशेष ध्यान
- महत्वपूर्ण सवालों को पहले हल करें
- उत्तर को ज्यादा शब्दों में न लिखें
- विकल्प वाले सवालों का सोच समझकर चयन करें
- सभी प्रश्नों को हल जरूर करें
- उत्तर पुस्तिका को सजाने में वक्त बर्बाद न करें
- सवालों के जवाब प्वाइंट्स बनाकर लिखें
- शांत मन के साथ एकाग्र होकर पेपर हल करें
लिखाई और साफ सफाई पर दे और घबराए नही
1:- लिखाई और साफ सफाई पर दे विशेष ध्यान : सभी विद्यार्थी इस बात का विशेष ध्यान रखे की आप पेपर में साफ़ साफ़ लिखाई करे ताकि कॉपी को चेक करते समय एक्सामिनर बिलकुल भी irritate न हो |
क्योंकि बेकार लिखाई एक्सामिनर के दिमाग पर एक बुरा असर डालती है जिससे वह अंक बहुत अधिक मात्र में काटता है और विद्यार्थी बहुत कम अंक प्राप्त करता है | इसलिए आप सभी से अनुरोध है की आप पेपर में लिखाई पर विशेष ध्यान रखे और साफ़ लिखे | ताकि पेपर को चेक करने वाला अध्यापक आपको अच्छे अंक दे |
2:- घबराए नही मन को सम्भालकर रखे : सभी विद्यार्थियो से आनुरोध है की वो पेपर में बिलकुल भी न घबराए | इससे आप के दिमाग पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है और आप जो याद करके आते है उसे तुरंत भूल जाते है|
इसलिए आप अपनी आत्मा पर और दिमाग पर अपने ऊपर पूरा विश्वास रखे की आप पेपर के लिए सक्षम है , और आप पेपर को अच्छे से कर सकते है आर्थात आपने पुरे साल उसके लिए तय्यारी की है| घबराने से बचने के लिए आप अपने साथियों से किसी न किसी टोपिक पर बात करते रहा करो जो पेपर के लिए महत्वपूर्ण होता है |
अपने खुदा या भगवान की पूजा या नमाज अदा करके एग्जाम में जाये और समय का रखे विशेष ध्यान
3:- अपने खुदा या भगवान की अराधना या पूजा या नमाज अदा करके एग्जाम में जाये : सभी विद्यार्थी इस बात पर विशेष ध्यान दे की वो पेपर देने से पहले अपने भगवान और खुदा आदि पर (जिसे वह मानता है ) उसकी पूजा नमाज आदि करके जाये |
इससे दिमाग में शांति बनी रहती है ,और आपका पेपर अच्छा होता है| future zone academy आप से request करता है की आप लोग अपने माँ बाप के चरण स्पर्श या माँ बाप की दुआ लेकर पेपर में जाये ताकि खुदा अर्थात भगवान आपको अच्छे अंक के लिए पपेर को ढंग से हल करने में मदद दे |
4:- समय का रखे विशेष ध्यान : सभी विद्यार्थी इस बात का विशेष ध्यान रखे की वह समय अनुसार अपने पपेर को हल करे क्योंकि समय रहते अगर पेपर हल हो जाता है तो आपको अंक मिलने के कुछ न कुछ चांस बने रहते है | यदि आप पेपर को समय पर हल नही कर पाते तो आपका कुछ ना कुछ भाग रह जाता है|
जिससे आपको कुछ भी नहीं मिल पता है अत; आप से गुजारिश है की आप समय पर पेपर को हल करे| यदि आपका पेपर 70 अंक का है तो आपको प्रत्येक अंक के लिए कम से कम 2.5 मिनट मिलती है |
अत; आप समय पर अपने प्रश्न उत्तर को हल करे और आप अच्छे अंक पाए , future zone academy आप लोगो के लिए तह दिल से कामना करता है की आपका पेपर समय रहते पूरा हो जाये और आप अच्छे अंक प्राप्त करे 1
महत्वपूर्ण सवालों को पहले हल करें और उत्तर को ज्यादा शब्दों में न लिखें
5:-. महत्वपूर्ण सवालों को पहले हल करें: पेपर मिलने पर आपको उन सवालों के जवाब सबसे पहले देना चाहिए, जिनको लेकर आप ज्यादा कॉन्फिडेंट हैं | क्योंकि परीक्षा में यह जरूरी नहीं होता कि सभी सवालों के जवाब क्रम के हिसाब से दिये जाएं |
इसलिए पहले उन्हीं प्रश्नों के उत्तर लिखें जो आपको अच्छे से याद हों. इससे आपका सोचने में लगने वाला समय बच जाता है और आत्मविश्वास भी बढ़ता है|
6:- उत्तर को ज्यादा शब्दों में न लिखें : परीक्षा देते समय सवाल का सटीक और कम शब्दों में जवाब लिखने की कोशिश करें| इससे आपका समय बचेगा| परीक्षा में एक-एक मिनट कीमती होता है|
उत्तर को ज्यादा बढ़ाचढ़ा कर लिखने से ज्यादा नंबर नहीं मिलते| ऐसा करके आप अपना समय न खराब करें| कुछ विद्यार्थी मानते हैं कि ज़्यादा बड़ा उत्तर लिखने से अध्यापक उन्हें ज़्यादा अंक देंगे जो कि बिलकुल गलत है|
विकल्प वाले सवालों का सोच समझकर चयन करें और सभी प्रश्नों को हल जरूर करें
7:-. विकल्प वाले सवालों का सोच समझकर चयन करें
परीक्षा में कुछ सवाल ऐसे भी आते हैं जिनके एक या उससे अधिक विकल्प दिए होते हैं. इन विकल्पों में आपको किसी एक सवाल को उत्तर देने के लिए चुनना है. ऐसे में आप उस सवाल को चुने जिसके बारे में आपको कॉफी जानकारी हो. या फिर जिस सवाल का जवाब आपको ठीक से याद हो.
देखने में आता है कि ऐसे प्रश्नों में से चुनाव करते समय विद्यार्थी अक्सर बिना सोचे समझे ऐसे प्रश्न को चुन लेते हैं जिसको बाद में हल नहींकर पाते. ऐसा सिर्फ़ जल्दबाजी और दबाव के चलते होता है. इसलिए विद्यार्थी सही प्रश्न का चुनाव करने के लिए सबसे पहले विकल्प में दिए सभी प्रश्नों को ध्यान से पढ़े लें.
8:-. सभी प्रश्नों को हल जरूर करें
परीक्षा में आने वाले सभी प्रश्नों को हल करने की पूरी ईमानदारी से कोशिश करें. क्योंकि यहां कोई नेगेटिव मार्किंग का चक्कर नहीं होता. सभी प्रश्नों को हल करन से आपका कोई नुकसान नहीं है.
सवाल का 30 से 40 फीसद जवाब तो आप सही लिखेंगे, जिसके लिए आपको कुछ अंक मिल सकत हैं. यह अंक आपके परसेंटेज को और भी बढ़ाएंगे. प्रश्न की शैली और उसकी मांग को समझने की कोशिश करें. अगर आपको उत्तर याद आता है तो ठीक है अन्य़था अपने दिमाग से उसका जवाब लिखें.
उत्तर पुस्तिका को सजाने में वक्त बर्बाद न करें, सवालों के जवाब प्वाइंट्स बनाकर लिखें और शांत मन रखें
9:-. उत्तर पुस्तिका को सजाने में वक्त बर्बाद न करें
परीक्षा में देखने को मिलता है कि विद्यार्थी कई रंग के पेन और पेंसिल से हेडिंग आदि लिखकर और चित्र बनाकर उत्तर पुस्तिका को सजाने-सवारने में समय बर्बाद कर देते हैं. इस कारण उनको दूसरे सवालों के जवाब लिखने का समय नहीं मिलता.
लेकिन ऐसा करने से विद्यार्थी को ज्यादा अंक नहीं मिलते. इसलिए सजावट को छोड़कर उत्तर पत्रिका को व्यवस्थित तरीके से उत्तर लिखकर भरें.
परीक्षा में सिर्फ़ दो ही पेन का इस्तेमाल करें, हेडिंग के लिए काला पेन और बाकी उत्तर के लिए नीला पेन. इसके अलावा कोई भी Diagram बनाने के लिए पेंसिल का ही उपयोग करें.
10. सवालों के जवाब प्वाइंट्स बनाकर लिखें
सभी सेंटेंस को एक साथ लिखने की बजाय पैराग्राफ में लिखना ज्यादा अच्छा होता है. प्रत्येक उत्तर के पहले और बाद में एक या दो लाइन छोड़कर लिखें. इससे आपको किसी उत्तर में बाद में कुछ और पॉइंट्स जोड़ने में आसानी होगी और आपकी उत्तर पुस्तिका साफ़ दिखेगी.
11 . शांत मन के साथ एकाग्र होकर पेपर हल करें
बोर्ड परीक्षा में पहली बार पेपर देते समय छात्र घबराए रहते हैं. ऐसी स्थिति में विद्यार्थियों को परेशान होने की जरूरत नहीं है. क्यूोंकि इसका असर आपके दिमाग पर असर पड़ेगा.
इस वजह से आप सवालों का सहा जवाब नहीं दे पाएंगे. इसलिए, ज़रूरी है कि विद्यार्थी शांत और केन्द्रित रहें. अगर सभी विद्यार्थी ऊपर दिए गए सभी टिप्स और सुझावों को अपनाते हुए बोर्ड परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों को हल करेंगे तो वे अवश्य ही मनचाहे अंक प्राप्त कर सकेंगे. इसलिए बिना परिणाम की चिंता किये सिर्फ़ अपना बेस्ट देने पे ज़ोर दें.
अंत में एक बार फिर आप लोगो को future zone academy की और से तह दिल से कामना है की आप अच्छे अंक प्राप्त करे |
Some important faq
Class-12th UP Board Notes In Hindi download pdf from here. Class-12th UP बोर्ड की यह कक्षा सबसे अच्छी कक्षा मानी जाती है | एसा इसलिए है क्यूंकि इस कक्षा के आधार पर आपको आगे वाले सभी प्रकार के कॉलेज में addmision मिलता है | इस कक्षा में सबसे हार्ड जो subject माने जाते है | हम उन्ही के बारे में यहा पर discuss करेंगे |
1: Chemistry 2:- Physics 3:- Mathematics
Class-10th UP Board Notes In Hindi pdf (Based On Ncert) बोर्ड की यह कक्षा सबसे अच्छी कक्षा मानी जाती है | एसा इसलिए है क्यूंकि इस कक्षा के आधार पर आपको आगे वाले सभी प्रकार के कॉलेज में addmision मिलता है | इस कक्षा में सबसे हार्ड जो subject माने जाते है | हम उन्ही के बारे में यहा पर discuss करेंगे |
अगर आप कुछ समस्या महसूस करते है तो आप हमे सम्पर्क कर सकते हो और आप Ask Question पर क्लिक करके प्रश्न भी पूछ सतके हो | हम आपसे ये गुजारिश करते है कि आप के सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों का जवाब दिया जायेगा | और आप से गुजारिश करते है की आप excellentshiksha.com पर ऑनलाइन क्लास ज्वाइन करके पढाई करे| जिसमे आपको सभी प्रश्नों का उत्तर लाइव दिया जायेगा |
महत्वपूर्ण लिंक : Class 12th , Class 10th